वास्तु टिप्स और ज्योतिष उपाय जो आपके सपनो को पूरा करेंगी ।

blog_img

वास्तु टिप्स और ज्योतिष उपाय जो आपके सपनो को पूरा करेंगी ।

 

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, हर रोज़ आपके मन मे  कुछ नया करने का मन होता है हर रोज़ हर साल हर महीने आपका कोई ना कोई 
का resolution ज़रूर होता होगा, बहुत सारे सपने होंगे, चाहे आपका बीता  जैसा भी जैसा  रहा हो लेकिन आप आज के 
दिन नई उम्मीद देख रहे होंगे, कि यह वर्ष आपके लिए और सुंदर और सौभाग्यशाली हो उसके लिए
आपको सही रास्ते पर स्मार्ट वर्क करना होगा, हार्ड वर्क करने के ज़माना धीरे-धीरे जा रहा है, और समय इस बात
का गवाह है कि जिसने भी अपने समय को ठीक ढंग से प्रयोग नहीं किया, और भाग्य के भरोसे हाथ पर हाथ
रखकर बैठा रहा उसको बदले मे निराशा ही हाथ लगी है, इसीलिए स्मार्ट वर्क करने से आपके समय का सही प्रयोग
होता है, और कम से कम समय मे आप ज्यादा से ज्यादा काम कर लेते हैं।वास्तु टिप्स और ज्योतिष उपाय

ज्योतिष और वास्तु टिप्स
हमारा शरीर इस पृथ्वी की तरह 5 तत्वों से मिलकर बना है, और इन सभी की मात्रा लगभग इतनी है जैसे 72%
जल, 12% पृथ्वी, 6% वायु, 6% आकाश 4% अग्नि। इसके बाद दोष और 3 गुण भी होते हैं
दोष- वात यानि वायु दोष, पित्त यानि अग्नि दोष, कफ़ दोष यानि जल दोष
गुण- रजस, तमस और सत्व
ज्योतिष और वास्तु मे इन सभी को ठीक करने को ही कहा गया है जिससे मानव जीवन हमेशा अपने संतुलित
रास्ते पर रहकर इस ब्रह्मांड को समझ सके और स्वयं को समझ सके, जिससे न तो प्रकृति को कोई नुकसान हो
और ना ही पुरुष को तकलीफ हो।वास्तु टिप्स और ज्योतिष उपाय

सुख, शांति समृद्धि के लिए वास्तु टिप्स:-
1- यदि आपका मकान पश्चिम मुखी है तो हरियाली है और आपके घर मे झगड़े बहुत होते हैं, और पैसा आने
से रुक जाता हो तो हरियाली ना लगाएँ, और न ही लाल रंग का दरवाजा रखें।
2- घर के दरवाजों मे से आवाज नहीं आनी चाहिए, इससे घर मे आपसी तालमेल मे कमी आती है।
3- घर की पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर ही घड़ी लगाएँ।

4- पैसे की तंगी को लेकर परेशान रहते हों तो घर की उत्तर दिशा मे कुबेर की मूर्ति लगाएँ, कुबेर का मुंह
दक्षिण दिशा की तरफ हो।
5- समाज, सरकार से मान-सम्मान को बढ़ाने के लिए और अपनी इच्छाशक्ति बढ़ाने के लिए घर की पूर्व
दिशा मे अच्छे अच्छे पौधे लगाएँ, अगर पौधे लगाने की जगह न हो तो आप घर के पूर्व की दीवार पर हरे
रंग का पोस्टर पेड़-पौधों वाला पोस्टर लगाएँ।
6- आपका पैसा बार-बार फंस जाता हो, और मांगने पर भी न मिलता हो तो घर की साउथ और साउथ-ईस्ट
दिशा से नीला और काला रंग हटाएँ, यहाँ से डस्ट्बिन हटाएँ।
7- अपने काम मे नए अवसर पाने और पैसे कमाने के मौके जाने नहीं देना चाहते तो घर की उत्तर दिशा मे
कोई भी indoor प्लांट लगाएँ। 

8- घर की नॉर्थ अर्थात उत्तर दिशा मे केसर से स्वास्तिक बनाने से समृद्धि आती है।
9- घर के अंदर पुराना कलेंडर न रखें, और नया कलेंडर पूर्व या उत्तर की दीवार पर ही लगाएँ।
10- किसी भी देवी देवता का फोटो कलेंडर मे हो तो गलती से भी उसको दक्षिण की दीवार पर ना लगाएँ।

सेहत से संबन्धित वास्तु टिप्स
मोटापा-
आजकल मोटापा बहुत तेजी से हर किसी को अपनी चपेट मे लेता जा रहा है, जिसके कारण शरीर मे बहुत
सी बीमारियाँ घर करने लग जाती हैं, तो इसके लिए आप अपने घर की उत्तर दिशा से कबाड़ और स्टोर
हटाएँ।
कैंसर-
घर के नॉर्थ, या नॉर्थ-ईस्ट दिशा मे टॉइलेट होने से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।
दांतों की समस्या-
घर मे सीढ़ियों के नीचे कबाड़ रखने से टॉइलेट गंदा रखने से सूखे फूल, सूखे पेड़ पौधे रखने से दांतों मे
तकलीफ बढ्ने के हालात बनते हैं।
नसों की बीमारी –
बहन बेटियों से झगड़ा करने से बुध खराब हो जाता है, जिससे नसों और दांतों की बीमारी बढ़ती है।

 

वास्तु टिप्स और ज्योतिष उपाय

  • बीमारी, आर्थिक तरक्की मे बाधा, क्लेश, शादी के सुख मे रुकावट, शादी मे देरी, बिजनेस मे
    असफलता बार बार हाथ लगना, घर मे बच्चों को परेशानी, नौकरी ना लगना या लगकर बार बार छूट
    जाती है तो ये काम करें
  • 12 दिन लगातार 8 गुड की रोटियाँ तंदूर मे लगवाकर कुत्तों और कौवों को डालें, रोटियों पर लोहा
    प्रयोग न करें। वास्तु टिप्स और ज्योतिष उपाय
  • घर के अंदर किसी भी दीवार मे दरार न हों, किसी भी जगह घर मे कबाड़ न हों।
  • 43 दिन लगातार रात को सिरहाने पानी रखकर सुबह कीकर या किसी भी काटेंदार पौधे पर डालें।
  • हर रोज दूध मे रोटी डालकर गली के आवारा कुत्तों को खिलाएँ।
  • नीले रंग की बोतल मे मनीप्लांट लगाकर घर की उत्तर दिशा मे रखें, इसका पूरा ध्यान रखें सूखने ना
    दें।
  • घर मे रोज़ाना अच्छी प्रकृतिक खुशबू का प्रबंध जरूर करें।
  • 43 दिन लगातार लाल, काली, भूरी रंग की गायों को हरा चारा चरी, ज्वार जरूर खिलाएँ।

आशा है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आपके मंगल भविष्य
की कामना करता हूँ!! ईश्वर आपके जीवन को मंगलमय बनाएँ।
रोज़ाना पाएँ ज्योतिष पर ताज़ा जानकारियाँ और नए ब्लोग्स
हम लाल किताब ज्योतिष, धर्म-अध्यात्म, वास्तु, हस्तरेखा शास्त्र, कृष्णमूर्ती पद्धति तथा
बहुत-से अन्य विषयों पर यहाँ लेख प्रकाशित करते हैं। आप ज्ञानवर्धक लेखों के माध्यम
से अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं। Astrosiddhi को सब्स्क्राइब करने के लिए
नीचे अपना ई-मेल पता लिखें। वास्तु टिप्स और ज्योतिष उपाय